मुख्यमंत्री श्री बघेल ने केंद्रीय खाद्य मंत्री श्री गोयल से की मुलाकात : एफसीआई में 40 लाख मैट्रिक टन चावल लेने की मांग दोहरायी

रायपुर(बीएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल से नई दिल्ली के रेल भवन में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ से केन्द्रीय पूल में 40 लाख मैट्रिक टन चावल उपार्जित किये जाने की मांग की ओर गोयल का ध्यान पुनः आकृष्ट कराया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बैठक के दौरान केन्द्रीय मंत्री श्री गोयल को इस सबंध में एक पत्र भी दिया। पत्र में यह उल्लेखित है कि खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 के लिए भारत सरकार की खाद्य सचिवों की बैठक…

मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम के महानायक चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन

रायपुर(बीएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारी महानायक चंद्रशेखर आजाद को 27 फरवरी उनकी पुण्यतिथि पर नमन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि चंद्रशेखर आजाद का जीवन आज भी हजारों युवाओं को प्रेरित करता है। उनका देशप्रेम और साहस अनुकरणीय है। श्री आजाद का संकल्प था कि ब्रिटिश सरकार के सामने कभी घुटने नहीं टेकेंगे। उन्होंने अपना संकल्प टूटने नहीं दिया और देश के लिए अपने प्राणों की आहूति दे दी। श्री आजाद का बलिदान खाली नहीं गया। उन्होंने हजारों युवाओं के अंदर क्रांति की ज्वाला जला…

मुख्यमंत्री ने राजिम माघी पुन्नी मेले की प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

रायपुर(बीएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 27 फरवरी से प्रारंभ हो रहे राजिम माघी पुन्नी मेला और शिवरीनारायण मेला की प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। श्री बघेल ने कहा है कि राजिम माघी पुन्नी मेला में पूरे छत्तीसगढ़ की लोक कला संस्कृति का दर्शन होता है। छत्तीसगढ़ के प्रयागराज के रूप में प्रसिद्ध राजिम में महानदी, पैरी और सोंढूर नदियों का पवित्र त्रिवेणी संगम है। इस पवित्र संगम में सदियों से इस मेले का आयोजन हो रहा है। छत्तीसगढ़ ही नहीं आसपास के राज्यों के लोग भी बड़ी संख्या…

मुख्यमंत्री ने संत शिरोमणि रविदास की जयंती पर उन्हें नमन किया

रायपुर(बीएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महान संत एवं समाज सुधारक संत शिरोमणि रविदास जी की 27 फरवरी जयंती पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासयिों को संत रविदास जयंती की बधाई देते हुए कहा है कि संत रविदास ने सामाजिक बुराईयों को दूर कर समाज में एकता और भाईचारा स्थापित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके उपदेश समाज को सही राह दिखाते रहेंगे।

हम अन्नदाताओं के साथ छल नहीं होने देंगे: मुख्यमंत्री

रायपुर(बीएनएस)। छत्तीसगढ़ विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित हुआ। इससे पहले सदन में हुई चर्चा का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कहा कि यह देश और प्रदेश अन्नदाताओं का है। हम किसी भी सूरत में किसानों को उनके अधिकारों से वंचित नहीं होने देंगे। हम अन्नदाताओं के साथ छल नहीं होने देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि चर्चा के दौरान जो लोग यहां समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को लेकर बातें कर रहे थे। दिल्ली में उन्हीं की सरकार है। वहां समर्थन मूल्य पर फसल…

मुख्यमंत्री श्री बघेल 27 फरवरी को रायपुर, धमतरी और राजनांदगांव जिले के कार्यक्रमों में होंगे शामिल

रायपुर(बीएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 27 फरवरी को रायपुर, धमतरी, राजनांदगांव जिले के प्रवास पर रहेंगे और इन जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। श्री बघेल 27 फरवरी को दोपहर 12.15 बजे राजधानी रायपुर स्थित बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम रायपुर में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री इसके पश्चात् दोपहर 1.10 बजे पुलिस ग्राउंड रायपुर से धमतरी जिले के तहसील नगरी के ग्राम देऊर पारा (सिहावा) के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां दोपहर 1.45 बजे आयोजित कर्णेश्वर मेला महोत्सव में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से दोपहर 2.50…

मुख्यमंत्री श्री बघेल से जिला पंचायत अध्यक्ष संघ के प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य मुलाकात

रायपुर(बीएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में प्रदेश के जिला पंचायत अध्यक्ष संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री बघेल से मुलाकात के दौरान जिला पंचायत के अध्यक्षों ने अपने-अपने क्षेत्रों में संचालित विकास गतिविधियों से अवगत कराया। प्रतिनिधि मंडल में जिला पंचायत अध्यक्ष बिलासपुर अरूण सिंह चौहान, मुंगेली लेखनी सोनू चन्द्राकर, धमतरी कांति सोनवानी, दुर्ग शालिनी यादव, रायगढ़ निराकार पटेल, बलौदाबाजार राकेश वर्मा, बालोद सोना देशलहरा, जांजगीर-चांपा यमिता यशवंत चन्द्रा, महासमुंद उषा पटेल, राजनांदगांव गीता साहू तथा कबीरधाम सुशीला भट्ट आदि शामिल…