सिंचाई विस्तार कार्य के लिए 78 करोड़ रूपए स्वीकृत, 6627 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा में वृद्धि होगी

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन विभाग द्वारा प्रदेश के बिलासपुर और बेमेतरा जिले में सिंचाई सुविधाओं के विस्तार के लिए 77 करोड़ 99 लाख 96 हजार रूपए के कार्य स्वीकृत किया गया है। इन 11 सिंचाई विस्तार के कार्य पूरा होने से 6627 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी।

जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिले के विकासखंड मस्तूरी के लीलागर व्यपवर्तन योजना के मुख्य नहर एवं माईनर नहरों का सीसी लाईनिंग कार्य के लिए 12 करोड़ 92 लाख 46 हजार, विकासखण्ड-कोटा के केंदा व्यपवर्तन योजना की पुनः पुनरीक्षित स्वीकृति के लिए 27 करोड़ 79 लाख 90 हजार, विकासखण्ड-तखतपुर के आमाचुआ जलाशय का बांध मरम्मत, नहर लाईनिंग तथा स्ट्रक्चर्स मरम्मत कार्य के लिए दो करोड़ 98 लाख 28 हजार, विकासखण्ड-पेण्ड्रा के अपर खुज्जी जलाशय के बांध एवं नहर मरम्मत कार्य के लिए चार करोड़ 83 लाख 73 हजार तथा बेमेतरा जिला के विकासखण्ड-नवागढ़ की अमलडीहा-सेमरिया एनीकट सोलर सूक्ष्म सिंचाई योजना के लिए दो करोड़ 99 लाख 9 हजार, विकासखण्ड-धमधा के रक्शा जलाशय बांयी तट नहर मरम्मत एवं लाईनिंग कार्य के लिए दो करोड़ 7 लाख 18 हजार, विकासखण्ड-बेमेतरा की चक्रवाय-तुमा एनीकट सोलर सूक्ष्म सिंचाई योजना के लिए दो करोड़ 95 लाख 56 हजार, विकासखण्ड-बेरला के ताकम एनीकट सोलर सूक्ष्म सिंचाई योजना के लिए दो करोड़ 95 लाख 96 हजार, विकासखण्ड बेरला के बहेरघाट-लावातरा एनीकट सोलर सूक्ष्म सिंचाई योजना के लिए दो करोड़ 98 लाख 21 हजार, विकासखण्ड धमधा के बिरेझर जलाशय योजना के जीर्णोद्धार कार्य के लिए दो करोड़ 94 लाख 30 हजार और विकासखण्ड साजा के झिपनिया जलाशय के बांध की ऊंचाई बढ़ाने एवं फीडर नहर तथा आरबीसी मुख्य नहर की रिमॉडलिंग कार्य के लिए 10 करोड़ 55 लाख 31 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.