मुंगेली। सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं सार्वभौम पीडीएस के अंतर्गत प्रचलित अंत्योदय, प्राथमिकता, एकल निराश्रित, अन्नपूर्णा एवं निःशक्तजन राशनकार्डो को पात्रता अनुसार माह फरवरी एवं माह मार्च (दो माह) का चावल एक साथ दिया जायेगा। इस हेतु कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने जिले के सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और सभी खाद्य निरीक्षकों को दो माह के चावल वितरण की सूचना सभी राशनकार्डधारकों को मुनादी और उचित मूल्य दुकानों पर पोस्टर एवं बैनर के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये है। उन्होने बताया कि राशनकार्डधारक अपने सुविधा अनुसार एक या दो माह का चावल प्राप्त कर सकेगा। उसे दो माह का चावल एकमुश्त उठाव करने की बाध्यता नहीं है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं सार्वभौम पीडीएस के अंतर्गत प्रचलित राशनकार्डधारकों के चावल को छोड़कर शेष राशन सामग्री जैसे सामान्य (एपीएल) चावल, नमक, शक्कर, केरोसिन एवं चने की मासिक पात्रता अनुसार एक माह का राशन सामग्री वितरण किया जायेगा। कलेक्टर डॉ. भुरे ने जिले के प्रत्येक उचित मूल्य दुकानों हेतु चावल उत्सव के आयोजन की तिथि का निर्धारित कर चावल उत्सव के दिन राशनकार्डधारकों को दो माह का चावल वितरण करने के लिए कहा है।
सार्वजनिक वितरण प्रणाली : राशन कार्ड धारकों को एक साथ मिलेगा माह फरवरी एवं मार्च का चावल
