व्यापक अध्ययन के बिना किसी निष्कर्ष पर पहुंचना कठिन, चिकित्सा विज्ञान के हिसाब से सुपेबेड़ा की बीमारी में नया कुछ नहीं

रायपुर। राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग ने आज यहां सुपेबेड़ा के अध्ययन दौरे से लौटे नई दिल्ली के किडनी रोग विशेषज्ञों, डीकेएस अस्पताल, एम्स रायपुर और निजी अस्पतालों के विशेषज्ञों से सुपेबेड़ा में किडनी रोगों की समस्या के बारे में मंथन किया। प्रख्यात किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. विजय खेर और डॉ. विवेकानंद झा ने कहा कि समस्या के सभी पहलुओं के व्यापक अध्ययन के बिना किसी निष्कर्ष पर पहुंचना कठिन है। सुपेबेड़ा की मिट्टी, जल, पर्यावरण, भूगर्भिक विशेषताओं, खान-पान की आदतों और लोगों के आनुवांशिक गुणधर्मों के सम्यक विश्लेषण के…

मंत्री श्री भगत ने किया ‘मधुर गुड़ योजना‘ का शुभारंभ, बस्तर संभाग के साढ़े छह लाख से अधिक गरीब परिवारों को मिलेगा लाभ

रायपुर। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने आज जगदलपुर के मिशन कम्पाउंड ग्राउण्ड में आयोजित समारोह में ‘मधुर गुड़ योजना‘ का शुभारंभ किया। इस मौके पर श्री भगत ने कहा कि मधुर गुड़ योजना से बस्तर संभाग के 6 लाख 59 हजार से अधिक गरीब परिवारों को लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत प्रत्येक गरीब परिवार को 17 रुपए प्रतिकिलो की दर से 2 किलो गुड़ प्रतिमाह दिया जाएगा। मधुर गुड़ योजना के क्रियान्वयन में हर साल 50 करोड़ रूपए खर्च किया जाएगा। बस्तर क्षेत्र में वितरण के लिए 15 हजार…

नगर निगम धमतरी के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के कार्यभार ग्रहण समारोह में शामिल हुए प्रभारी मंत्री श्री लखमा

रायपुर। प्रदेश के आबकारी, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा आज नगरपालिक निगम धमतरी के नवनिर्वाचित महापौर, अध्यक्ष तथा पार्षदों के कार्यभार ग्रहण समारोह में शामिल हुए। शपथ ग्रहण का आयोजन धमतरी के एकलव्य खेल परिसर में किया गया। इस अवसर पर कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम, सिहावा विधायक लक्ष्मी ध्रुव सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। प्रभारी मंत्री श्री लखमा ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि नगर की जनता के भरोसे पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करें। समारोह में कोंडागांव विधायक…

कुपोषित बच्चों को सुपोषण स्तर पर लाना एक चुनौती : कलेक्टर डाॅ.एस भारतीदासन

रायपुर। लक्ष्य सुपोषण योजना अंतर्गत जिले के अति गंभीर कुपोषित बच्चों को सुपोषण की श्रेणी में लाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए सेक्टर के सभी बच्चों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। स्वास्थ्य परीक्षण के लिए विशेष स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन भी किया जाए। अति गंभीर कुपोषित बच्चों को सुपोषण स्तर पर लाना एक चुनौती है। इनको सुपोषण स्तर पर लाने के लिए संवेदनशीलता से कार्य करना होगा। उपरोक्त बातें कलेक्टर डाॅ. एस. भारतीदासन ने आज कलेक्टोरेट के रेडक्राॅस सभाकक्ष में गठित समिति की बैठक लेकर कहीं। लक्ष्य…

राज्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा संभाग के कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों की ली गई बैठक

रायपुर। राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने आज जिला कार्यालय के मीटिंग हाल में संभाग के सभी जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों की बैठक लेकर त्रिस्तरीय पंचायत राज निर्वाचन के तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में संभाग के कमिश्नर जी. आर. चुरेन्द्र और पुलिस महानिरीक्षक डाॅ आनंद छाबड़ा भी उपस्थित थे। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि नगरीय निकायों के चुनाव को उत्कृष्ट तरीके से क्रियान्वित किया है। आशा है कि पंचायत राज चुनाव भी सफलतापूर्वक आयोजित किए जाएगे। उन्होंने पंचायत चुनाव के लिए व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित…

राजीव मितान पार्क एवं सेल्फी जोन का लोकार्पण

कांकेर। कांकेर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे आबकारी मंत्री कवासी लखमा, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, विधायक मोहन मरकाम तथा संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी द्वारा कांकेर कलेक्टेªट परिसर के सामने निर्मित राजीव मितान पार्क एवं सेल्फी जोन का लोकार्पण किया गया तथा जिला प्रशासन को बधाई एवं कांकेर शहरवासियों को शुभकामनाएं दी गई।

गौठान के लिए 13 एकड़ जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त, तहसीलदार मालखरौदा की कार्यवाही

जांजगीर-चांपा। कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक के निर्देश पर मालखरौदा में पदस्थ तहसीलदार कृष्ण कुमार लहरे ने बेजा कब्जा के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करते हुए जनपद पंचायत मालखरौदा के ग्राम पंचायत सिंघरा में अतिक्रमित करीब 13 एकड़ शासकीय भूमि को आज मुक्त कराने की प्रभावी कार्यवाही की। सिंघरा के ग्रामीणों द्वारा इस भूमि पर वर्षो से बेजाकब्जा कर निजी उपयोग किया जा रहा था। तहसीलदार श्री लहरे ने इस जमीन को मुक्त कराने अतिक्रमण कारियों सहित सी.ई.ओ. जनपद पंचायत मालखरौदा और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सकारात्मक चर्चा की और भूमि को अतिक्रमण…

बस्तर संभाग में मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान शुरू

रायपुर। बस्तर को मलेरिया, एनीमिया और कुपोषण से मुक्त करने आज से संभाग के सातों जिलों में मलेरियामुक्त बस्तर अभियान शुरू हुआ। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घरों के साथ ही स्कूलों, आश्रम-छात्रावासों और पैरा-मिलेट्री कैंपों में जाकर मलेरिया की जांच की। एक माह तक चलने वाले इस महत्वाकांक्षी अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम पौने तीन लाख से अधिक घरों में पहुंचेगी और करीब 14 लाख लोगों के खून की जांच कर मलेरिया पाए जाने पर त्वरित इलाज उपलब्ध कराएगी। तत्काल इलाज शुरू करने के बाद मरीजों का…

खाद्य मंत्री अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह में हुए शामिल

रायपुर। खाद्य एवं बालोद जिले प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत आज नगर पंचायत अर्जुन्दा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह में शामिल हुए। मंत्री श्री भगत ने निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा कि आम जनता की समस्याओं का निराकरण जिम्मेदारीपूर्वक करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में एक वर्ष में प्रदेश में विकास के बेहतर कार्य हुए हैं। श्री भगत ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को एकजुट होकर जनता के हित में विकास कार्य करने को कहा। इस मौके पर विधायक कुंवरसिंह निषाद, संगीता…

जिले के 6 विद्यार्थी राज्य स्तर पर करेंगे वैज्ञानिक मॉडल का प्रदर्शन, इंस्पायर अवार्ड मानक योजना 2019-20

सुकमा। इंस्पायर अवार्ड मानक योजना 2019-20 के अन्तर्गत संभाग स्तरीय मॉडल प्रदर्शनी का दो दिवसीय आयोजन बस्तर संभाग मुख्ख्यालय जगदलपुर में हुआ। इस मॉडल प्रदर्शनी में सुकमा जिले के 78 प्रतिभागियों ने अपनी वैज्ञानिक सोच को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रतिभागियों के साथ उनके मार्गदर्शक सुकमा जिले के नोडल अधिकारी गुलराज शर्मा ने बताया कि संभाग स्तरीय इस प्रतियोगिता में जिले के 6 प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। शासकीय माध्यमिक शाला गीदम के राहुल कुमार, पोटाकेबिन गादीरास के संतोष कुमार, मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल…