जांजगीर-चांपा। कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को पत्र प्रेषित कहा है कि वे सहकारिता विभाग अधिकारी, खाद्य, राजस्व निरीक्षक और पटवारी की संयुक्त टीम बनाकर खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में धान खरीदी हेतु पंजीकृत किसानों के रकबे का परीक्षण कराएं और प्रतिवेदन जिला खाद्य अधिकारी कार्यालय को दो दिन के भीतर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें।
ज्ञातव्य है कि कलेक्टर श्री पाठक द्वारा नवागढ़ तहसील अंतर्गत सहकारी समिति तुलसी और खिसोरा के किसान पंजीयन के संबंध में तहसीलदार और पटवारियों के माध्यम से परीक्षण कराया गया, इन समितियों में पंजीकृत किसानों के दर्ज रकबे में 50 से 60 हेक्टेयर रकबा अधिक दर्ज होना पाया गया है। अन्य समितियों में भी पंजीकृत किसानों के रकबे में यह स्थिति संभावित है। इसके मद्देनजर कलेक्टर द्वारा सभी एस.डी.एम. को उक्त आशय की कार्यवाही के निर्देश देेते हुए प्रतिवेदन दो दिन के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।