मुंगेली। खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 हेतु समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी 01 दिसम्बर से की जा रही है। धान खरीदी का कार्य आगामी 15 फरवरी तक होगी। जिले में पंजीकृत किसानों से प्रति एकड़ 15 क्विंटल की मान से 89 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से अब तक 1 लाख 47 हजार मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। जिला खाद्य अधिकारी ने आज यहां बताया कि धान उपार्जन केंद्र अखरार में 1 हजार 112 मीट्रिक टन, डिंडौरी में 1 हजार 268 मीट्रिक टन, कंतेली में 1 हजार 563 मीट्रिक टन, देवरी में 1 हजार 420 मीट्रिक टन, नवागांव (घ.) में 1 हजार 463 मीट्रिक टन, कोदवा में 2 हजार 177 मीट्रिक टन, गीधा में 1 हजार 566 मीट्रिक टन, धरमपुरा में 1 हजार 661 मीट्रिक टन, खपरीकला में 1 हजार 216 मीट्रिक टन, लगरा में 1 हजार 886 मीट्रिक टन, खाम्ही में 1 हजार 700 मीट्रिक टन, गुरूवाईनडबरी में 2 हजार 584 मीट्रिक टन, धरदेयी में 2 हजार 488 मीट्रिक टन, पड़ियाईन में 2 हजार 126 मीट्रिक टन, चकरभाठा में 1 हजार 907 मीट्रिक टन, किरना में 1 हजार 487 मीट्रिक टन, चंद्रखुरी में 1 हजार 399 मीट्रिक टन, चंदली में 1 हजार 176 मीट्रिक टन, झाफल में 1 हजार 51 मीट्रिक टन, छटन में 2 हजार 4 मीट्रिक टन, सेमरकोना में 1 हजार 319 मीट्रिक टन, जरहागांव में 1 हजार 799 मीट्रिक टन, दशरंगपुर में 1 हजार 747 मीट्रिक टन, अमलीकापा में 883 मीट्रिक टन, अमोरा में 938 मीट्रिक टन, कुकुसदा में 398 मीट्रिक टन, जेवरा में 844 मीट्रिक टन, पूछेली में 663 मीट्रिक टन, टेढ़ाधौरा में 2 हजार 61 मीट्रिक टन, दुल्लापुर में 1 हजार 588 मीट्रिक टन, खुड़िया में 1 हजार 257 मीट्रिक टन, डोंगरिया में 1 हजार 804 मीट्रिक टन, तरवरपुर में 617 मीट्रिक टन, मदनपुर में 2 हजार 214 मीट्रिक टन, तेलियापुरान में 2 हजार 677 मीट्रिक टन, मसनी में 2 हजार 85 मीट्रिक टन, दाउकापा में 1 हजार 243 मीट्रिक टन, नवागांव में 2 हजार 279 मीट्रिक टन, निरजाम में 2 हजार 773 मीट्रिक टन, पंडरभाठा में 2 हजार 255 मीट्रिक टन धान की खरीदी अब तक की गई है।
इसी तरह उपार्जन केंद्र पथरिया में 4 हजार 221 मीट्रिक टन, सिलतरा में 1 हजार 291 मीट्रिक टन, खम्हरिया में 800 मीट्रिक टन, पदमपुर में 999 मीट्रिक टन, फरहदा में 1 हजार 229 मीट्रिक टन, बीरगांव में 510 मीट्रिक टन, घुठेरा में 921 मीट्रिक टन, पीपरलोड में 1 हजार 157 मीट्रिक टन, हिंछापुर 1 हजार 531 मीट्रिक टन, झगरहटा में 1 हजार 215 मीट्रिक टन, फंदवानी में 1 हजार 610 मीट्रिक टन, फुलझर में 1 हजार 964 मीट्रिक टन, ककेड़ी में 1 हजार 244 मीट्रिक टन, बदरा में 1 हजार 282 मीट्रिक टन, रामबोड़ में 1 हजार 438 मीट्रिक टन, सकेत में 1 हजार 592 मीट्रिक टन, टेमरी में 2 हजार 437 मीट्रिक टन, बुंदेली में 2 हजार 271 मीट्रिक टन, ठकुरीकापा में 1 हजार 82 मीट्रिक टन, बरेला में 1 हजार 98 मीट्रिक टन, बोड़तरा में 2 हजार 218 मीट्रिक टन, भटगांव में 2 हजार 143 मीट्रिक टन, हथनीकला में 1 हजार 692 मीट्रिक टन, धनगांव में 1 हजार 257 मीट्रिक टन, भठलीकला में 1 हजार 586 मीट्रिक टन, मुंगेली में 1 हजार 473 मीट्रिक टन, तेलीमोहतरा में 1 हजार 510 मीट्रिक टन, मनोहरपुर में 1 हजार 834 मीट्रिक टन, लालाकापा में 1 हजार 917 मीट्रिक टन, लोरमी में 2 हजार 809 मीट्रिक टन, केवटाडीह में 552 मीट्रिक टन, गोईंद्री में 1 हजार 113 मीट्रिक टन, लौदा में 1 हजार 643 मीट्रिक टन, नवाडीह में 1 हजार 359 मीट्रिक टन, वेंकटनवागांव में 1 हजार 291 मीट्रिक टन, विचारपुर में 1 हजार 940 मीट्रिक टन, धूमा में 1 हजार 462 मीट्रिक टन, सरगांव में 1 हजार 960 मीट्रिक टन, सांवतपुर में 1 हजार 130 मीट्रिक टन, सांवा में 1 हजार 600 मीट्रिक टन, पैजनिया में 1 हजार 351 मीट्रिक टन, सुरेठा में 3 हजार 702 मीट्रिक टन, सिंगारपुर में 1 हजार 548 मीट्रिक टन, भालुखोंदरा में 2 हजार 789 मीट्रिक टन, सिंघनपुरी में 2 हजार 314 मीट्रिक टन, गंगद्वारी में 1 हजार 486 मीट्रिक टन, पत्थरगढ़ी में 2 हजार 727 मीट्रिक टन, सिलदहा में 1 हजार 562 मीट्रिक टन धान की खरीदी अब तक की गई है।