कांकेर। कांकेर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे आबकारी मंत्री कवासी लखमा, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, विधायक मोहन मरकाम तथा संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी द्वारा कांकेर कलेक्टेªट परिसर के सामने निर्मित राजीव मितान पार्क एवं सेल्फी जोन का लोकार्पण किया गया तथा जिला प्रशासन को बधाई एवं कांकेर शहरवासियों को शुभकामनाएं दी गई।
राजीव मितान पार्क एवं सेल्फी जोन का लोकार्पण
