जिले के नगरीय निकायों में पड़े रिकाॅर्ड 79.79 प्रतिशत वोट

धमतरी। नगरीय निकाय निर्वाचन 2019 के तहत शनिवार 21 दिसम्बर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान हुआ। जिसके तहत जिले के नगर निगम धमतरी सहित सभी छह नगर पंचायतों में शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ। मतदान के उपरांत वापस लौटकर शनिवार को मतदान दलों के द्वारा देर रात तक मतदान पेटी एवं सामग्री जमा कराई गई। जिले में इस बार रिकाॅर्ड मतदान 79.79 प्रतिशत हुआ, जिसमें सर्वाधिक 93 प्रतिशत वोट नगर पंचायत भखारा-भठेली के मतदाताओं के द्वारा डाले गए। लोकतंत्र के महापर्व में जिले के 81.67 प्रतिशत पुरूष मतदाता और 78.03 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

स्थानीय निर्वाचन शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरपालिक निगम धमतरी में 75.66 प्रतिशत शहरी मतदाताओं ने अपने पसंदीदा प्रत्याशियों को वोट डाले, जिनमें 78.15 प्रतिशत पुरूष और 73.36 प्रतिशत महिला मतदाताओं की भागीदारी रही। इसी तरह नगर पंचायत आमदी में 90.59 प्रतिशत वोट पड़े, जिसमें 92.02 प्रतिशत पुरूष और 89.27 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने वोटिंग में हिस्सा लिया। नगर पंचायत कुरूद में 86.20 प्रतिशत वोटरों में मतदान किया, जिसमें 86.80 प्रतिशत पुरूष और 85.63 प्रतिशत महिला शामिल रहे। नगर पंचायत भखारा में 93 प्रतिशत वोट डाले, जो कि जिले के सभी नगरीय निकायों में सर्वाधिक है। यहां के 93.08 प्रतिशत पुरूष मतदाता और 92.92 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया। इसके अलावा नगर पंचायत मगरलोड में 91.99 प्रतिशत वोट पड़े जो जिले में दूसरे स्थान पर रही। यहां 91.77 पुरूष मतदाता और 92.19 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने लोकतंत्र के महापर्व में सम्मिलित हुए। मगरलोड की महिला मतदाताओं की भागीदारी पुरूष मतदाताओं से अपेक्षाकृत अधिक रही। इसी तरह नगर पंचायत नगरी में कुल 82.25 प्रतिशत लोगों ने वोटिंग में हिस्सा लिया, जिसमें 83.33 प्रतिशत पुरूष और 81.24 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिले में स्थित नगरीय निकायों के 115 वार्डों में सम्पन्न हुए मतदान के उपरांत संबंधित स्ट्रांग रूममें मतपेटियां पुख्ता सुरक्षा के बीच सीलबंद कमरों में रखी गई हैं तथा प्राप्त वोटों की गिनती मंगलवार 24 दिसम्बर को की जाएगी। विजयी प्रत्याशियों की घोषणा भी इसी दिन की जाएगी।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.