छत्तीसगढ़ पुलिस और दुर्ग जिला ने जीता वॉलीबॉल चैम्पियनशिप का खिताब

बलौदाबाजार। 19वीं सीनियर छत्तीसगढ़ राज्य अंतर जिला महिला एवं पुरूष वॉलीबॉल चैम्पियनशिप का खिताब दुर्ग जिला एवं छत्तीसगढ़ पुलिस की टीमों ने जीता। पुरुष वर्ग श्रेणी में फाइनल मैच छत्तीसगढ़ पुलिस और रायपुर जिला के मध्य खेला गया। इस बेहद रोमांचक मैच में छत्तीसगढ़ पुलिस ने रायपुर जिला को तीन एक से हराकर खिताब अपने नाम किया। महिला वर्ग में दुर्ग जिला ने रायपुर को सीधे सेट में तीन जीरो से हराया।इस तरह पुरुष वर्ग में प्रथम पुरस्कार छत्तीसगढ़ पुलिस, द्वितीय पुरस्कार रायपुर जिला,तृतीय भिलाई स्टील प्लांट को एवं महिला वर्ग में प्रथम पुरस्कार दुर्ग जिला,द्वितीय पुरस्कार रायपुर जिला,तृतीय साई रायपुर के टीमों ने जीता। सभी विजेता टीमों को जिला कलेक्टर कार्तिकेय गोयल,एस.पी नीतूकमल के के हाथों ट्रॉफी प्रदान किया गया। उच्च खेलों के प्रदर्शन के लिए कुछ खिलाड़ियों को विशिष्ट पुरस्कार भी प्रदान किया गया जिसमें पुरुष वर्ग में बेस्ट ब्लॉकर दीपेश सिन्हा, बेस्ट अटेकर कौशल कुमार वर्मा बेस्ट सेटर विकास सिंह,बेस्ट आलराउंडर शिखर सिंह महिला वर्ग में बेस्ट ब्लॉकर निकिता प्रधान, बेस्ट अटेकर आकांक्षा बनाकट बेस्ट सेटर रुचि जायसवाल ,बेस्ट आलराउंडर यामिनी जायसवाल को प्राफ्त हुआ। इस दौरान श्री गोयल ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा जो जीत गए है वह आगे भी इसी तरह प्रदर्शन करते हुए ना केवल अपने नाम को बल्कि अपने माता पिता राज्य और देश का नाम रोशन करें और जो लोग हार गए है वह निराश मत होना दुगनी लग्न और मेहनत से आगे बढ़ना निश्चित ही आने वाला कल आप लोगों का ही होगा आज की हार कल की जीत है। आप सभी लोगों का खेल बहुत ही अच्छा तथा उच्च स्तरीय खेल का प्रदर्शन आप इन तीन दिनों में किया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य वॉलीबॉल संघ को धन्यवाद देते हुए कहा आप लोगों ने इसकी मेजबानी के लिए बलौदाबाजार-भाटापारा जिला को चुना यह निश्चित ही हमारे लिए गर्व की बात है। साथ ही साथ आयोजन समिति को सफलतापूर्वक कार्यक्रम के लिए बधाई दिए। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक नीतूकमल, डीएफओ आलोक तिवारी, अपर कलेक्टर जोगेन्द्र नायक, जिला पंचायत सीईओ आशुतोष पाण्डेय, बलौदाबाजार विधायक व आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा, सचिव बी पी बाघमार,राज्य छत्तीसगढ़ वॉलीबाल संघ के उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह सचिव मोहम्मद अकरम खान, जिला वॉलीबाल संघ अध्यक्ष अमरजीतसिंह भाटिया,सचिव नितिन पांडेय उपस्थित रहे। अंत में छत्तीसगढ़ वॉलीबाल संघ सचिव मोहम्मद अकरम खान ने इस सफल आयोजन के लिये जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन,खेल विभाग, मीडिया, सभी जनप्रतिनिधियों,विधायक,को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए आगे भी इस तरह आयोजनों को सहयोग प्रदान करने की अपील की।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.