रायपुर(बीएनएस)। खाद्य और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत आज महासमुंद जिले के अंतर्गत सिरपुर में संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय शोध-संगोष्ठी कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने सिरपुर में स्थित सुप्रसिद्ध लक्ष्मण मंदिर के साथ ही सुरंग टीला मंदिर और तीवरदेव विहार के उत्खनित स्मारकों का अवलोकन किया।
इस अवसर पर संस्कृति मंत्री श्री भगत ने लक्ष्मण मंदिर परिसर में राष्ट्रीय संगोष्ठी के प्रतिभागियों और वरिष्ठ विद्वानों से रू-ब-रू होकर तीन दिवसीय कार्यक्रम के विषय में चर्चा की। उन्होंने कहा कि सिरपुर के धरोहरों को विश्व धरोहर के रूप में पहचान मिले। इसके लिए सभी लोग समन्वित रूप से प्रयास करें। ‘छत्तीसगढ़ के पुरातत्त्व और पड़ोसी राज्यों से संबंध’ पर केन्द्रित राष्ट्रीय शोध-संगोष्ठी के तीसरे दिन विद्वान अध्येताओं एवं प्रतिभागियों ने छत्तीसगढ़ के विरासत स्थल सिरपुर के स्मारकों का शोध भ्रमण किया। इस अवसर पर उप संचालक राहुल सिंह, जे.आर. भगत, जी.एल. रायकवार और भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण रायपुर मंडल के पुराविद् डॉ. शंभूनाथ यादव ने आमंत्रित विद्वानों को स्मारकों और स्थल संग्रहालय के भ्रमण में सहयोग प्रदान किया।