गौठान के लिए 13 एकड़ जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त, तहसीलदार मालखरौदा की कार्यवाही

जांजगीर-चांपा। कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक के निर्देश पर मालखरौदा में पदस्थ तहसीलदार कृष्ण कुमार लहरे ने बेजा कब्जा के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करते हुए जनपद पंचायत मालखरौदा के ग्राम पंचायत सिंघरा में अतिक्रमित करीब 13 एकड़ शासकीय भूमि को आज मुक्त कराने की प्रभावी कार्यवाही की।

सिंघरा के ग्रामीणों द्वारा इस भूमि पर वर्षो से बेजाकब्जा कर निजी उपयोग किया जा रहा था। तहसीलदार श्री लहरे ने इस जमीन को मुक्त कराने अतिक्रमण कारियों सहित सी.ई.ओ. जनपद पंचायत मालखरौदा और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सकारात्मक चर्चा की और भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की सफल कार्यवाही की। तहसीलदार द्वारा इस भूमि का उपयोग ग्राम सिंघरा में मवेशियों के लिए नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी योजना के अंतर्गत गौठान बनाने के उद्देश्य से मुक्त कराया गया है। चूंकि नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी योजना शासन की महत्वाकांक्षी और स्थानीय ग्रामीणों के आर्थिक विकास की योजना है। इस कारण अतिक्रमणकारियों द्वारा बेजाकब्जा हटाने की कार्यवाही में दुराग्रह अथवा अनावश्यक हस्तक्षेप करने की कोशिश नहीं की गई।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.