नगर निगम अम्बिकापुर में 5 सहायक मतदान केन्द्र सहित 137 मतदान केन्द्र बनाये गए : 21 नवम्बर को होगा मतदान

अम्बिकापुर। नगरीय निकाय निर्वाचन 2019 में नगर निगम अम्बिकापुर के 48 वार्डो के लिए 5 सहायक मतदान केन्द्र सहित 137 मतदान केन्द्र बनाये गए हैं। सहायक मतदान केन्द्रों में मतदान केन्द्र 16-क वनमण्डलाधिकारी उत्तर सरगुजा, मतदान केन्द्र 63-क प्राथमिक शाला मायापुर महामाया मंदिर के पास, मतदान केन्द्र 64-क प्राथमिक शाला मायापुर महामाया मंदिर के पास, मतदान केन्द्र 87-क लोक निर्माण विभाग बाबूपारा तथा मतदान केन्द्र 110-क प्राथमिक शाला नवागढ शामिल हैं। इन 137 मतदान केन्द्रों में 21 नवम्बर 2019 को प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक मतदान होगा। वार्ड क्रमांक 1 भगवानपुर में मतदान केन्द्र 1 प्राथमिक शाला आदिवासी पारा, मतदान केन्द्र 2 प्राथमिक शाला आदिवासी पारा, वार्ड क्रमांक 2 गुरूदेव रविन्द्र नाथ टैगोर में मतदान केन्द्र 3 प्राथमिक शाला भगवानपुर, मतदान केन्द्र 4 पूर्व माध्यमिक शाला भगवानपुर, मतदान केन्द्र 5 पूर्व माध्यमिक शाला भवानपुर, वार्ड क्रमांक 3 श्यामा प्रसाद मुखर्जी में मतदान केन्द्र 6 पूर्व माध्यमिक शाला गांधीनगर, मतदान केन्द्र 7 पूर्व माध्यमिक शाला, मतदान केन्द्र 8 पूर्व माध्यमिक शाला, मतदान केन्द्र 9 पूर्व माध्यमिक शाला वार्ड क्रमांक 4 संत मदर टेरेसा में मतदान केन्द्र 10 सामुदायिक भवन अटल आवस, मतदान केन्द्र 11 सामुदायिक भवन अटल आवस, वार्ड क्रमांक 5 गोधनपुर में मतदान केन्द्र 12 प्राथमिक शाला गोधनपुर, मतदान केन्द्र 13 प्राथमिक शाला गोधनपुर, मतदान केन्द्र 14 पूर्व माध्यमिक शाला गोधनपुर मतदान केन्द्र 15 पूर्व माध्यमिक शाला गोधनपुर, वार्ड क्रमांक 6 महाराणा प्रताप में मतदान केन्द्र 16 वनमण्डलाधिकारी उत्तर सरगुजा, मतदान केन्द्र 17 वनमण्डलाधिकारी उत्तर सरगुजा, वार्ड क्रमांक 7 वीर सांवरकर में मतदान केन्द्र 18 प्राथमिक शाला गांधीनगर, मतदान केन्द्र 19 प्राथमिक शाला गांधीनगर वार्ड क्रमांक 8 फुन्दूरडिहारी सेन्ट्रल वार्ड में मतदान केन्द्र 20 मुख्य कार्यपालन अभियंता कार्यालय सिंचाई विभाग, मतदान केन्द्र 21 मुख्य कार्यपालन अभियंता कार्यालय सिंचाई विभाग, मतदान केन्द्र 22 मुख्य कार्यपालन अभियंता कार्यालय सिंचाई विभाग, वार्ड क्रमांक 9 महारानी लक्ष्मी बाइ्र में मतदान केन्द्र 23 बी.टी.आई, मतदान केन्द्र 24 बी.टी.आई, मतदान केन्द्र 25 बी.टी.आई, मतदान केन्द्र 26 बी.टी.आई, वार्ड क्रमांक 10 बाल गंगाधर तिलक में मतदान केन्द्र 27 प्राथमिक शाला पटेलपारा उत्तरी कक्ष शिक्षा विभाग, मतदान केन्द्र 28 प्राथमिक शाला पटेलपारा दक्षिणी कक्ष शिक्षा विभाग, मतदान केन्द्र 29 प्राथमिक शाला पटेलपारा पूर्व कक्ष शिक्षा विभाग, वार्ड क्रमांक11 पटपरिया में मतदान केन्द्र 30 प्राथमिक शाला पटपरिया, मतदान केन्द्र 31 प्राथमिक शाला पटपरिया वार्ड क्रमांक 12 राजमोहनी देवी में मतदान केन्द्र 32 आई.टी.आई., मतदान केन्द्र 33 आई.टी.आई., मतदान केन्द्र 34 आई.टी.आई., वार्ड क्रमांक 13 मंगल पाण्डेय में मतदान केन्द्र 35 प्राथमिक शाला नमनाकला, मतदान केन्द्र 36 प्राथमिक शाला नमनाकला आ.जा.क. विभाग, मतदान केन्द्र 37 पूर्व माध्यमिक शाला कन्या नमनाकला, वार्ड क्रमांक 14 नमनाकला में मतदान केन्द्र 38 शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, मतदान केन्द्र 39 शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, मतदान केन्द्र 40 शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, वार्ड क्रमांक 15 देवीगंज में मतदान केन्द्र 41 प्राथमिक शाला केदारपुर पानीटंकी के पास, मतदान केन्द्र 42 प्राथमिक शाला केदारपुर पानीटंकी के पास, वार्ड क्रमांक 16 शहीद चंद्रशेखर आजाद में मतदान केन्द्र 43 नेहरू छात्रावास नवापारा अ.ज.जा.क. विभाग, मतदान केन्द्र 44 नेहरू छात्रावास नवापारा अ.ज.जा.क. विभाग, मतदान केन्द्र 45 संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा, मतदान केन्द्र 46 संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा, वार्ड क्रमांक 17 रैदास में मतदान केन्द्र 47 जिला आयुर्वेदिक कार्यालय, मतदान केन्द्र 48 जिला आयुर्वेदिक कार्यालय, मतदान केन्द्र 49 जिला आयुर्वेदिक कार्यालय, वार्ड क्रमांक 18 गुरूघासी दास में मतदान केन्द्र 50 प्राथमिक शाला केदारपुर, मतदान केन्द्र 51 प्राथमिक शाला केदारपुर, मतदान केन्द्र 52 प्राथमिक शाला केदारपुर, वार्ड क्रमांक 19 भगवान महावीर में मतदान केन्द्र 53 पुलिस लाईन, मतदान केन्द्र 54 पुलिस लाईन, वार्ड क्रमांक 20 महात्मा गांधी में मतदान केन्द्र 55 प्राथमिक शाला बौरीपारा, मतदान केन्द्र 56 प्राथमिक शाला बौरीपारा, वार्ड क्रमांक 21 नेताजी सुभाष चंद्र बोस में मतदान केन्द्र 57 प्राथमिक शाला उरांवपारा, मतदान केन्द्र 58 प्राथमिक शाला उरांवपारा, मतदान केन्द्र 59 प्राथमिक शाला उरांवपारा, वार्ड क्रमांक 22 शहीद वीर नारायण में मतदान केन्द्र 60 सामुदायिक भवन मगरडोढ़ा, मतदान केन्द्र 61 सामुदायिक भवन मगरडोढ़ा, मतदान केन्द्र 62 आंगनबाड़ी केन्द्र शिकारी रोड मगरडोढ़ा, वार्ड क्रमांक 23 लरंगसाय में मतदान केन्द्र 63 प्राथमिक शाला मायापुर महामाया मंदिर के पास, मतदान केन्द्र 64 प्राथमिक शाला मायापुर महामाया मंदिर के पास, वार्ड क्रमांक 24 पंडित जवाहर लाल नेहरू में मतदान केन्द्र 65 जिला उद्योग कार्यालय, मतदान केन्द्र 66 जिला उद्योग कार्यालय, मतदान केन्द्र 67 जिला उद्योग कार्यालय, वार्ड क्रमांक 25 सत्ती वार्ड में मतदान केन्द्र 68 प्राथमिक शाला सत्तीपारा, मतदान केन्द्र 69 प्राथमिक शाला सत्तीपारा, मतदान केन्द्र 70 प्राथमिक शाला सत्तीपारा, वार्ड क्रमांक 26 गुरूनानक में मतदान केन्द्र 71 शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर, मतदान केन्द्र 72 शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर, वार्ड क्रमांक 27 शहीद भगत सिंह में मतदान केन्द्र 73 नया जनपद पंचायत कार्यालय, मतदान केन्द्र 74 नया जनपद पंचायत कार्यालय, मतदान केन्द्र 75 नया जनपद पंचायत कार्यालय, मतदान केन्द्र 76 नया जनपद पंचायत कार्यालय, वार्ड क्रमांक 28 गौरी में मतदान केन्द्र 77 शासकीय बहुद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मतदान केन्द्र 78 शासकीय बहुद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मतदान केन्द्र 79 शासकीय बहुद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मतदान केन्द्र 80 शासकीय बहुद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, वार्ड क्रमांक 29 लोक नायक जय प्रकाश में मतदान केन्द्र 81 जिला पशु चिकित्सालय कार्यालय, मतदान केन्द्र 82 जिला पशु चिकित्सालय कार्यालय, मतदान केन्द्र 83 जिला पशु चिकित्सालय कार्यालय, वार्ड क्रमांक 30 लाल बहादुर शास्त्री में मतदान केन्द्र 84 जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, मतदान केन्द्र 85 जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, मतदान केन्द्र 86 जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, वार्ड क्रमांक 31 शीतला में मतदान केन्द्र 87 लोक निर्माण विभाग बाबूपारा, वार्ड क्रमांक 32 रामानुज में मतदान केन्द्र 89 कन्या महाविद्यालय, मतदान केन्द्र 90 कन्या महाविद्यालय, वार्ड क्रमांक 33 ब्रम्ह में मतदान केन्द्र 91 प्राथमिक शाला ब्रम्हपारा बालक, मतदान केन्द्र 92 प्राथमिक शाला ब्रम्हपारा बालक ,वार्ड क्रमांक 34 स्वामी विवेकानंद में मतदान केन्द्र 93 प्राथमिक शाला कन्या, मतदान केन्द्र 94 प्राथमिक शाला कन्या, मतदान केन्द्र 95 पूर्व माध्यमिक शाला कन्या, वार्ड क्रमांक 35 गुरूद्वारा में मतदान केन्द्र 96 नगर निगम हाई स्कूल, मतदान केन्द्र 97 नगर निगम हाई स्कूल, मतदान केन्द्र 98 नगर निगम हाई स्कूल, वार्ड क्रमांक 36 महामाया में मतदान केन्द्र 99 प्राथमिक शाला मायापुर पंचदेव मंदिर के पीछे, मतदान केन्द्र 100 प्राथमिक शाला मायापुर पंचदेव मंदिर के पीछे, वार्ड क्रमांक 37 अग्रसेन में मतदान केन्द्र 101 लोक निर्माण विभाग अस्तबल, मतदान केन्द्र 102 लोक निर्माण विभाग अस्तबल, मतदान केन्द्र 103 लोक निर्माण विभाग अस्तबल, वार्ड क्रमांक 38 डॉ जाकिर हुसैन में मतदान केन्द्र 104 प्राथमिक शाला बरेजपारा, मतदान केन्द्र 105 प्राथमिक शाला बरेजपारा, मतदान केन्द्र 106 सामुदायिक भवन बरेजपारा, वार्ड क्रमांक 39 रफी अहमद किदवई में मतदान केन्द्र 107 प्राथमिक शाला पर्राडॉड़, मतदान केन्द्र 108 प्राथमिक शाला पर्राडॉड़ मतदान केन्द्र 109 प्राथमिक शाला पर्राडॉड़ वार्ड क्रमांक 40 नवागढ़ में मतदान केन्द्र 110 प्राथमिक शाला नवागढ़, मतदान केन्द्र 111 प्राथमिक शाला नवागढ़, वार्ड क्रमांक 41 शहीद अब्दुल हमीद में मतदान केन्द्र 112 सामुदायिक भवन हरसागर तालाब, मतदान केन्द्र 113 सामुदायिक भवन हरसागर तालाब, वार्ड क्रमांक 42 डॉ राजेन्द्र प्रसाद में मतदान केन्द्र 114 प्राथमिक शाला दर्रीपारा, मतदान केन्द्र 115 प्राथमिक शाला दर्रीपारा, वार्ड क्रमांक 43 कबीर में मतदान केन्द्र 116 प्राथमिक शाला मणिपुर, मतदान केन्द्र 117 प्राथमिक शाला मणिपुर, मतदान केन्द्र 118 प्राथमिक शाला मणिपुर, वार्ड क्रमांक 44 इंदिरा गांधी में मतदान केन्द्र 119 प्राथमिक शाला पचपेढी, मतदान केन्द्र 120 प्राथमिक शाला पचपेढी, मतदान केन्द्र 121 प्राथमिक शाला पचपेढी, वार्ड क्रमांक 45 डॉ भीमराव अम्बेडकर में मतदान केन्द्र 122 प्राथमिक शाला मणिपुर, मतदान केन्द्र 123 प्राथमिक शाला मणिपुर, मतदान केन्द्र 124 प्राथमिक शाला मणिपुर, वार्ड क्रमांक 46 में मतदान केन्द्र 125 संत गहिरा गुरू प्राथमिक शाला लक्ष्मीपुर, मतदान केन्द्र 126 प्राथमिक शाला लक्ष्मीपुर, मतदान केन्द्र 127 प्राथमिक शाला लक्ष्मीपुर, वार्ड क्रमांक 47 गंगापुर में मतदान केन्द्र 128 प्राथमिक शाला गंगापुर, मतदान केन्द्र 129 प्राथमिक शाला गंगापुर, मतदान केन्द्र क्रमांक 130 प्राथमिक शाला गंगापुर, वार्ड क्रमांक 48 में मतदान केन्द्र क्रमांक 131 प्राथमिक शाला बिशुनपुर एवं मतदान केन्द्र 132 प्राथमिक शाला बिशुनपुर शामिल हैं। प्रत्येक मतदान केन्द्र 1 पीठासीन अधिकारी तथा 1-1 मतदान अधिकारी – 1, मतदान अधिकारी – 2 तथा मतदान अधिकारी – 3 तैनात रहेगें।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.