जिले के 15 नगरीय निकाय में 255 वार्ड, एक लाख 80 हजार 427 मतदाता, 292 मतदान केन्द्र, 1168 सदस्य मतदान दल में

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नगरी निकाय निर्वाचन 2019 के लिए मतदान प्रक्रिया 21 दिसंबर को पूर्वान्ह 08 बजे से सायं 05 बजे तक किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनक प्रसाद पाठक ने शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन करवाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था की गयी है। पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। ऐतिहात के तौर पर 19 दिसंबर को सायं 05 बजे से 21 दिसंबर को मतदान समाप्ति तक मदिरा दुकानों को बंद रखने के आदेश जारी किया गया है।

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के 04 नगर पालिका और 11 नगर पंचायत के कुल 255 वार्डो में पार्षद पद के लिए मतदान किया जाएगा। नगरीय निकायों के एक लाख 80 हजार 427 मतदाताओं के लिए 292 मतदान केन्द्र बनाया गया है। सभी नगरीय निकायों में निर्वाचन लड़ रहे कुल अभ्यर्थियों की सख्या 936 है। मतदान दल में एक हजार 168 की ड्यूटी लगायी गयी है। इसके अलावा 10 प्रतिशत रिजर्व दल भी तैनात रहेंगे। जिले के 15 नगरीय निकायों के लिए 15 रिटर्निंग आफिसर, 30 सहायक रिटर्निंग अधिकारी, निर्वाचन व्यय संपरिक्षक व सेक्टर अधिकारी 36-36, पीठासीन अधिकारी 292 और मतदान कर्मियों की संख्या 876 है। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था, सहायता केन्द्र आदि में भी कर्मचारियों को संलग्न किया गया है। सभी नगरीय निकायों के लिए अलग स्ट्रांग रूप बनाया गया है। मतदान दलों को सामग्र्री वितरण एवं मतदान समाप्ति पश्चात मतपेटी को सुरक्षित रखवाने के लिए भी कर्मचारियों को तैनात किया गया है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.