बीजापुर(बीएनएस)। साप्ताहिक समय सीमा की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर केड़ी कुंजाम ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु जिन अधिकारियों कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है उसे प्राथमिकता के साथ निभाने के निर्देश दिए। उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सम्पूर्ण जानकारी लेते हुए मतपत्र की छपाई, मतदान केन्द्रों की स्थिति एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की समीक्षा की। मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण व सुरक्षित ढ़ंग से मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए नोडलाधिकारियों को निर्देश दिए गए। श्री कुंजाम ने 25 जनवरी को मतदाता जागरूकता दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी अधिकारियों को अपने कार्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारियों को सुबह 08 बजे जिला कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग में संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। उन्होंने सुपोषण अभियान को प्राथमिकता से चलाने, शाला त्यागी बच्चों, किशोरी बालिकाओं, गर्भवती महिलाओं एवं एनेमिक महिलाओं की जानकारी ली। कलेक्टर के.डी. कुंजाम ने मलेरिया मुक्त अभियान के तहत जिले में समय सीमा में लोगों का शतप्रतिशत माॅस स्क्रीनिग हो जाना चाहिए, इसके लिए डाॅ बी आर पुजारी को कार्य में तेजी लाने के लिए कहा। उन्होंने पल्स पोलियों की जानकारी भी ली। कलेक्टर ने धान खरीदी की जानकारी लेते हुए कहा कि निर्धारित समय में धान खरीदी करने के निर्देश खाद्य अधिकारी को दिए। श्री कुंजाम ने नरवा, गरूवा, घु्ररूवा बाडी योजना की समीक्षा करते हुए गोठानों में चारा की व्यवस्था, साग-सब्जी, फलदरी वृक्ष लगाने के लिए कहा। जिसके लिए आजीविका बने रहे। राजीव आश्रय योजना के तहत आबादी पटटा वितरण करने को कहा। बैठक में मनरेगा, सड़क निर्माण, पशुधन, नलजल, हेन्डपंप संबंधित समीक्षा की गई। समय सीमा की बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पोषणलाल चन्द्राकर, वनमण्डलाधिकारी डीके साहू, उपजिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी हेमेन्द्र भुआर्य, ए.आर राणा, तहसीलदार सहित सभी विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित थे।
संबंधित समाचार
-
पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ना स्वाभाविक प्रक्रिया, बढ़ते रहे हैं, बढ़ते रहेंगे : डी. पुरंदेश्वरी
जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी की छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी ने पेट्रोल डीजल के लगातार बढ़ते... -
महानगरों में घुलेगी बस्तर के पपीते की मिठास, अपनाई जा रही है इजराईल, आस्ट्रेलिया जैसे देशों आधुनिक खेती तकनीक
जगदलपुर। बस्तर का पपीता अब महानगरों में भी अपनी मिठास घोलेगा। दरभा विकासखण्ड के तीरथगढ़, मुनगा... -
कोरोना के आंध्र प्रदेश स्ट्रेन की रोकथाम के लिए बरतें कड़ी निगरानी, बस्तर जिले में आने वाले सभी बाहरी लोगों की हो कोरोना जांच
जगदलपुर। अत्यंत घातक साबित हो रहे कोरोना के आंध्र प्रदेश स्ट्रेन को बस्तर जिले में पहुंचने...