कलेक्टर एवं सामान्य प्रेक्षक ने की मतदान प्रक्रिया की संवीक्षा

नारायणपुर। नगरपालिका निर्वाचन 2019 के लिए 21 दिसम्बर को नगर पालिका परिषद के लिए हुए मतदान के बाद रविवार 22 तारीख को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सामान्य प्रेक्षक (आब्जर्वर) आर.के तिवारी ने मतदान प्रक्रिया की संवीक्षा की। संवीक्षा में पाया गया कि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से रही। किसी भी मतदान केन्द्र से अप्रिय घटना सुनाई, दिखाई नहीं दी। संवीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं से किसी भी प्रकार की आपत्ति या समस्या होने के बारे में पूछा। संवीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों एवं अभिकर्ताओं के जिज्ञासाओं का भी समाधान किया गया। बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी, प्रत्याषी, प्रत्याषियों के अभिकर्ता एवं राजनीतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.