प्रेक्षक ने लिया त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों का जायजा

बलौदाबाजार(बीएनएस)। राज्य चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रेक्षक नियुक्त हुए मुख्य वन संरक्षक एस.डी. बडगैया त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया।उन्होंने जिला पंचायत सभागृह में जिला पुलिस दल की बैठक में सुरक्षा सम्बंधित तैयारीयों की जानकारी लिया।साथ ही उन्होंने सख्त निर्देश देते कहा की मतदान केंद्र से सौ मीटर के दायरे में अनावश्यक भीड़ इक्कट्ठा ना होने दें। इससे बाद में अनावश्यक समस्या उत्पन्न हो जाती हैं। इसलिए पुलिस इसका विशेष ध्यान रखें और मतदान केंद्रों में वोटरों का मोबाईल पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने जिला द्वारा चिन्हाकित 63 अतिसवेंदनशील मतदान केंद्र पर अतिरिक्त बल और पेट्रोलिंग टीम लगाने के निर्देश पुलिस विभाग को दिए। तैयारियों का जायज लेते हुए उन्होंने चार मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इसमें ग्राम पंचायत चरौटी के अंतर्गत गाँव परसाभदेर स्थित मतदान क्रमांक 1सौ 96एवं 1सौ 95 ग्राम पंचायत मगरचबा स्थित,मतदान क्रमांक1सौ 189तथा ग्राम पंचायत सकरी स्थित मतदान क्रमांक 2 सौ 33 शामिल है। उन्होंने कुछ मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं को सुधारने के निर्देश सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। मगरचबा स्थित मतदान केंद्र की व्यवस्था एवं सफाई को देखकर उन्होंने उसकी प्रशंसा की। सभी मतदान केंद्रों में अलग अलग महिला पुरुष का लाइन हो बिल्कुल ही सुनिश्चित होना चाहिए।निरीक्षण के दौरान जिला उप निर्वाचन अधिकारी इंदिरा देवहारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर, तहसीलदार गौतम सिंह, नायब तहसीलदार मयंक अग्रवाल, जिला मास्टर ट्रेनर तिवारी, एसडीओ राकेश चौबे और राजस्व विभाग के कर्मचारी,अधिकारीगण उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.