कुरूषनार में आईटीबीपी की 53वीं वाहिनी ने किया सिविक एक्शन कार्यक्रम

नारायणपुर(बीएनएस)। जिला मुख्यालय नारायणपुर में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 53वीं वाहिनी नक्सल उन्मूलन अभियान के साथ-साथ अन्य सार्वजनिक कामों में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती रही है और जरूरतमंद लोगों की मदद भी करती रही है। आईटीबीपी की 53वीं वाहिनी द्वारा कुरूषनार में सिविक एक्सन कार्यक्रम का आयोजन किया। अंदरूनी गांवों के ग्रामीणों को दैनिक उपयोग के सामानों के वितरण के साथ ही चिकित्सा शिविर एवं पशु चिकित्सा शिविर भी लगाया गया। क्षेत्र के ग्रामीणों को कम्बल, बर्तन, जूते, महिलाओं को साड़ी चप्पल, स्वेटर, स्कूली बच्चोें को किताबें, लेखन सामाग्री, खेल का सामान, खाना बनाने के बर्तन एवं किसानो कों खेती के लिये उच्च गुणवत्ता वाले बीज, उर्वरक/खाद, हारवेस्टिगं एवं फलदार पौधों का वितरण किया गया। वहीं चिकित्सा अधिकारी डॉ. वी. विजय लक्ष्मी ने 80 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाईयां दी। पशु चिकित्सक डॉ. एन मोहना सुन्दरम द्वारा पालतु पशुओं की देखरेख संबंधी जानकारी दी गयी।

कार्यक्रम में सेनानी, 53वीं वाहिनी, पंकज कुमार वर्मा, उप सेनानी 53वीं बटालियन आईटीबीपी राजू नारायण वानखेड़े ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आईटीबीपी को अपना मित्र समझें। हम लोग आप सब की सेवा व सुरक्षा के लिए यहां तैनात हैं। अगर किसी को भी कोई समस्या होती है तो आप लोग कभी भी कैम्प मे आकर हमें बताए। हमारे जवान हमेशा आप लोगो की सेवा के लिये तैयार है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के उत्थान में इस प्रकार के कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे तथा सभी ग्रामवासियोें व खास कर युवा पीढी से अनुरोध किया कि वे हिंसा का मार्ग छोड़कर देश की मुख्यधारा से जुड़े वे खुशहाल जीवन व्यतीत करें।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.