राष्ट्रीय बालिका दिवस पर होगे विभिन्न गतिविधियां : कलेक्टर

बीजापुर(बीएनएस)। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना के तहत 20 जनवरी से 26 जनवरी तक विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर के डी. कुंजाम ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में मीडिया प्रतिनिधियों की प्रेस वार्ता ली। उन्होंने जिला निगरानी समिति ¼DTF½ एवं विकासखण्ड स्तरीय निगरानी समिति की बैठक, हस्ताक्षर/प्रतिज्ञता अभियान का शुभारंभ किया गया है। प्रभारत फेरी/जागरूकता रैली का आयोजन, कार्यकर्ता एवं स्वयं सेवक द्वारा घर-घर जाकर बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना का प्रचार-प्रसार, बेटी बचाओं बेटी बढ़ाओं पर मानव श्रंखला का आयोजन, घरों सार्वजनिक भवनों, पंचायत दफतरों, स्कूलों पर बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के स्टीकर, संदेश लगाना, एवं बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं विषय को प्रदर्शित करते हुए भव्य रंगोली निर्माण, निर्मित रंगोली में शाम को द्वीप प्रजवलित कर कलेक्टर परिसर में प्रदर्शन कार्यक्रम 21 जनवरी को, सभी विद्यालयों में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं का शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन, स्कूली बच्चों को विकासखण्ड स्तरीय चित्रकला, निबंध रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन, स्कूली बच्चों के द्वारा स्कूल के दिवाल, सार्वजनिक स्थान के दिवाल पर पेंटीग का आयोजन, 22 जनवरी को, समुदाय संचार बैठक का आयोजन, धार्मिक नेताओं, सामुदायिक नेताओं को बेटी बचाओं बेटी पढाओं पर सुग्राहीकरण कार्यक्रम, संवेदीकरण कार्यक्रम में बीजापुर लोकल चैंपियंस को शामिल, विकासखण्ड स्तरीय चित्रकला, निबंध, रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं का जिला स्तरीय प्रतियोगिता, मानव श्रंखला आयोजन 23 जनवरी को, बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजनांर्तगत गतिविधियों का फोटो प्रदर्शनी, नुक्कड नाटक का प्रदर्शनी, आकाशवाणी, एफएफरेडियों में बेटी बचाओं बेटी पढाओं के प्रचार प्रसार, बेटी जन्मोत्सव का आयोजन, बालिकाओं के नाम पर वृक्षारोपण, शाला प्रबंधन समिति, स्कूल, दसवीं बारहवीं में प्रवीण सूची मेें स्थान रखने वाले बालिकाओं का सम्मान, खेल में उत्कृष्ठ स्थान रखन वाले खिलाडियों का सम्मान 24 जनवरी को, विशेष ग्राम सभा का आयोजन, महिला सभा का आयोजन कर बाल लिगांनुपात पर चर्चा, स्वास्थ्य पोषण एवं लिंग चयन अधिनियम, पाक्सो अधिनियम, बालिका, महिलाओं से संबंधित अधिनियमों पर कार्यशाला 25 जनवरी को एवं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढाओं पर सदभावना महोत्सव स्थल पर पंच व्यंजन स्टाॅल का प्रदर्शन 26 जनवरी 2020 को आयोजित होगें। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास अधिकारी लुपेन्द्र महिनांग ने गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.